ओ की मात्रा के शब्द वर्कशीट । ओ की मात्रा के वाक्य

 ओ की मात्रा "ो"

इस पोस्ट में हम आपके साथ ओ की मात्रा (ो) से बनाये जाने वाले शब्द साझा करेंगे। देखा जाये तो ओ की मात्रा और आ की मात्रा में काफी समानता है । ओ की मात्रा लिखने के लिए हम एक सीधी रेखा के ऊपर एक तिरछी रेखा का उपयोग करते हैं। 

म + ो = मो

बच्चो के लिए निर्देश:

  • "ो" चिन्ह ओ की मात्रा को दर्शाता है। 
  • हमेशा धयान रखे "ो" चिन्ह हमेशा शब्द के बाद दायी तरफ इस्तेमाल होता है।

अब निम्न्लिखित शब्दो को धयान से देखे जिनमे ओ की मात्रा का प्रयोग की गया है। 

२ अक्षर के शब्द

मोर डोर सोच
शोर चोर योग
ढोल बढ़ो चलो


मोती घोड़ा नाचो
गाओ धोबी तोता
डोसा छोटा टोपी

३ अक्षर के शब्द

ओखली रसोई कटोरी
कोयल लोमड़ी टोकरी
जोकर कोहनी समोसा


ओ की मात्रा के वाक्य

  • आओ बाग में चलें। देखो मोर नाच रहा है। 
  • मोर के बगल में तोता और कोयल हैं। कोयल गाना गा रही है। 
  • सड़क पर मोटर चल रही है। 
  • सड़क के मोड़ पर एक घोड़ा-गाड़ी खड़ी है।

ओ की मात्रा शब्द वर्कशीट

नीचे दी गयी वर्कशीट आपको ओ की मात्रा लिखने और अभ्यास करने में मदद करेगी।  ये वर्कशीटस बिलकुल फ्री है और आप इन्हे डाउनलोड कर बच्चो के साथ साझा कर सकते हैं। 


O Ki Matra Worksheet


O Ki Matra Worksheet




O Ki Matra Worksheet




आशा करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी।  इस पोस्ट को और अच्छा बनाने के लिए अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में लिखे ! औ की मात्रा वाली वर्कशीट डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करैं। 












Eduaakar

Welcome to Eduaakar! I am passionate about making education fun and easy to understand. Currently, my focus is on simplifying primary education, but as Aakar grows, I plan to expand into sharing valuable insights and resources for secondary education. Join me on this journey to make learning a more enjoyable experience for everyone.

Post a Comment

Previous Post Next Post