अगर आपने ध्यान दिया हो तो आजकल बच्चे हिंदी पढ़ते हुए संख्या (Number) को अंग्रेजी में बोलते हैं। उद्धरण के लिए १९४७ (1947) को वह निनेटीन फोर्टी सेवन कहते हैं। जबकि हिंदी पढ़ते हुए उन्हें इसे उन्नीस सौ सैतालिस बोलना चाहिए क्योकि हिंदी में हम संख्या को ऐसे ही बोलते हैं।
आज हम बात करेंगे की बच्चों को हिंदी में गिनती करना कैसे सिखायें। इस पोस्ट की शुरुवात में हम बच्चों को १ से लेकर १० तक की गिनती सिखाएंगे। उसके बाद हम कुछ वर्कशीट साझा करेंगे जो की छोटे बच्चों को हिंदी संख्या बोलने और लिखने में बहुत मदद करेगी।
१ से १० की गिनती
१ से १० हिंदी नंबर का उच्चारण
हिंदी संख्या १ से १० के लिए वर्कशीट्स
नीचे दी गयी वर्कशीट्स को आप मुफ्त डाउनलोड कर बच्चों के साथ साझा कर सकते हैं। वर्कशीट के माद्यम से बच्चे हिंदी नंबरो को आसानी से सीख उनका अभ्यास कर सकते हैं।
नंबर ट्रेस करें
नंबर मिलाये
खोये हुए नंबर बतायें
आशा करते हैं की आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी। आप इस ब्लॉग पर और क्या देखना चाहते हैं कमेंट बॉक्स में लिखकर साझा करैं। अंग्रेजी नंबर्स १-१० तक की वर्कशीट्स यहाँ से डाउनलोड करें।