सीखे १ से १० तक की हिंदी गिनती। मुफ्त वर्कशीट्स

अगर आपने ध्यान दिया हो तो आजकल बच्चे हिंदी पढ़ते हुए संख्या (Number) को अंग्रेजी में बोलते हैं। उद्धरण के लिए १९४७ (1947) को वह निनेटीन फोर्टी सेवन कहते हैं। जबकि हिंदी पढ़ते हुए उन्हें इसे उन्नीस सौ सैतालिस बोलना चाहिए क्योकि हिंदी में हम संख्या को ऐसे ही बोलते हैं। 

आज हम बात करेंगे की बच्चों को हिंदी में गिनती करना कैसे सिखायें। इस पोस्ट की शुरुवात में हम बच्चों को १ से लेकर १० तक की गिनती सिखाएंगे। उसके बाद हम कुछ वर्कशीट साझा करेंगे जो की छोटे बच्चों को हिंदी संख्या बोलने और लिखने में बहुत मदद करेगी। 

१ से १० की गिनती 


1 (One) १ (एक) Ek
2 (Two) २ (दो) Do
3 (Three) ३ (तीन) Theen
4 (Four) ४ (चार) Chaar
5 (Five) ५ (पांच) Paach
6 (Six) ६ (छह) Chah
7 (Seven) ७ (सात) Saat
8 (Eight) ८ (आठ) Aath
9 (Nine) ९ (नौ) Nau
10 (Ten) १० (दस) Das

 
चित्रों के साथ १ से १० की गिनती 

1 to 10 Hindi Number Counting

1 to 10 Hindi Number Counting

1 to 10 Hindi Number Counting


Hindi Number Counting on Finger



१ से १० हिंदी नंबर का उच्चारण



हिंदी संख्या १ से १० के लिए वर्कशीट्स 

नीचे दी गयी वर्कशीट्स को आप मुफ्त डाउनलोड कर बच्चों के साथ साझा कर सकते हैं। वर्कशीट के माद्यम से बच्चे हिंदी नंबरो को आसानी से सीख उनका अभ्यास कर सकते हैं।

नंबर ट्रेस करें


Hindi Number Tracing Worksheet




 
Hindi Number Tracing Worksheet

Hindi Number Tracing Worksheet

 


नंबर मिलाये 

Count and Match

खोये हुए नंबर बतायें

Hindi Number practice Worksheet

आशा करते हैं की आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी। आप इस ब्लॉग पर और क्या देखना चाहते हैं कमेंट बॉक्स में लिखकर साझा करैं। अंग्रेजी नंबर्स १-१० तक की वर्कशीट्स यहाँ से डाउनलोड करें। 

Eduaakar

We are a bunch of education enthusiasts. We wanted to make education fun and easy to learn. At present, we are trying to focus on primary education. As we grow, we will try and share stuff related to secondary education.

Post a Comment

Previous Post Next Post