हिंदी वर्णमाला चित्रों के साथ
वर्णों को व्यवस्थित करने के समूह को वर्णमाला कहते हैं। हिंदी सीखने और सीखाने के लिए हम सब को हिंदी वर्णमाला से शुरुवात करनी पड़ती है। इस पोस्ट मे हमने हिंदी वर्णमाला को दो भागो मे विभाजित किया है स्वर और व्यंजन। यहाँ पर सारे अक्षरों को चित्रों के साथ दर्शाया गया है जो की बच्चों को हिंदी अक्षर सीखने और पहचानने मे बहुत मदद करेंगे। अगर सीखने वाले को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान है तोह उसकी आसानी के लिए हमने हिंदी शब्दों का अंग्रेजी नाम भी दर्शाया है। साथ के हिंदी अक्षर का उच्चारण कैसे करना है वह भी शामिल किया गया है।
स्वर
स्वर हम उन वर्ण या अक्षर को कहते हैं जिन्हे आप बिना किसी मदद के बोल सकें।
Tags:
Hindi