बड़ी ई की मात्रा | बड़ी ई की मात्रा वाले शब्द और वर्कशीट

 ई की मात्रा " ी "

जैसा की शीर्षक से पता चलता है इस पोस्ट मे हम जानेगे बड़ी ई की मात्रा, उससे बने हुए शब्द और वाक्य। पोस्ट के अंत मे आपको मिलेगी अभ्यास के लिए मुफ्त वर्कशीट्स। शुरुवात मे बच्चे अक्सर छोटी इ और बड़ी ई की मात्रा को लेकर भ्रमित हो जाते हैं क्योकि दोनों का उच्चारण एक जैसा लगता है।  आपको बच्चों को समझाना होगा की छोटी इ की मात्रा का उच्चारण छोटा और धीमा होता है जबकि बड़ी ई का उच्चारण लम्बा और तेज होता है। इसलिए जबभी शब्द मे धीरे उच्चारण हो छोटी इ की मात्रा का प्रयोग करें और तेज उच्चारण होने पर बड़ी ई की मात्रा।

ज + ी = जी 

बच्चों के लिए निर्देश:

  • " ी" चिन्ह बड़ी ई की मात्रा को दर्शाता है।
  • ध्यान रखे " ी" चिन्ह हमेशा अक्षर के बाद दायी तरफ इस्तेमाल होता है।

शुरुवात मे बच्चों को दो अक्षर और एक मात्रा वाले शब्द सिखायें।  हम यहाँ पर कुछ आसान शब्द साझा कर रहे हैं।  आप इन्हे इस्तेमाल कर सकते हैं। 


२ अक्षर वाले शब्द

जीत पीठ ठीक
जीभ तीर वीर
एड़ी दही सही

दीदी दीया चीता
मामी वाणी गाड़ी
सीटी चीनी लीची

३ अक्षर वाले शब्द

बकरी मकड़ी मछली
मीनार दीपक दीवार
पनीर पपीता जमीन



बड़ी ई की मात्रा के वाक्य

  • शीला आई। लीची लाई। मीना आ। 
  • खीर बना। पानी पी। छतरी रख। कमीज पहन। 
  • सीधा चल। कली खिली। मछली उछली। 
  • नमकीन खा। अमीर बन। 
  • सीमा की बड़ी दीदी का नाम शीला था। 
  • शीला बकरी पालती थी।
  • मीठी चीनी मिली। 
  • समीर दही निकाल। 
  • तीर का निशाना चिड़िया पर लगा। 


बड़ी ई की मात्रा के शब्द वर्कशीट्स

नीचे दी गयी वर्कशीट्स का इस्तेमाल कर आप बच्चों को बड़ी ई की मात्रा को लिखने और सीखने के लिए कर सकते हैं। ये वर्कशीट LKG, UKG, PRE-SCHOOL के बच्चों को ध्यान मे रख कर बनाई गयी है और यह बिकुल मुफ्त हैं। 


Badi EE ki Matra Worksheet





Badi EE ki Matra Worksheet

३ अक्षर की वर्कशीट

Badi EE ki Matra Worksheet

आशा करते हैं आपको यह बड़ी ई की मात्रा पोस्ट पसद आयी होगी। इससे और बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव कमेंट बॉक्स मे लिखे। छोटी इ की मात्रा वाली वर्कशीट डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।


Eduaakar

We are a bunch of education enthusiasts. We wanted to make education fun and easy to learn. At present, we are trying to focus on primary education. As we grow, we will try and share stuff related to secondary education.

4 Comments

  1. thank you so much its very useful and easy to teach. thank you once again.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thank you so much for your kind words. :)

      Stay tuned. We will surely post other matra's soon.

      Delete
  2. want to view all the letters and worksheets. thank you SRao

    ReplyDelete
  3. After EE ki matra i dint find the other matras, (words) and also worksheets, kindly post asap. thank you

    ReplyDelete
Previous Post Next Post