आ की मात्रा वाले शब्द worksheet | आ की मात्रा वाले वाक्य

आ की मात्रा हिंदी शब्दों को लिखने और बोलने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हिंदी की मात्रा सीखने के शुरवाती दौर में बच्चे सबसे पहले आ की मात्रा सीखते हैं। ज्यादातर आसान हिंदी शब्दों को लिखने के लिए हम आ की मात्रा का प्रयोग करते है। इस पोस्ट में हम, आ की मात्रा का उपयोग करते हुए शब्दों की जानकारी देंगे। इस ही पोस्ट के अंत में हम कुछ वर्कशीट साझा कर रहे हैं जिनकी मदद और अभ्यास से आप आसानी के आ की मात्रा का उपयोग सीख सकते हैं। 

आ की मात्रा “ ा”

बच्चों के लिए निर्देश:

  • "ा" चिन्ह आ की मात्रा को दर्शाता है। 
  • हमेशा ध्यान रखे "ा" चिन्ह हमेशा अक्षर के बाद दायी तरफ इस्तेमाल होता है।


अब हम यहाँ पर कुछ शब्दों को साझा करेंगे जो बच्चों को आ कि मात्रा को समझने में मदद करेंगे। 


२ अक्षर के शब्द



कान नाक हाथ
रात आज बात
नाम हार सात

काका नाना मामा
चाचा छाता तारा
राजा गाना माला


३ अक्षर के शब्द 



मकान जहाज बादल
चावल चरखा टमाटर
गाजर चादर अखबार


चित्र के साथ आ की मात्रा के शब्द

नीचे दिए गए वीडियो की मदद से आप बच्चों को आ की मात्रा को चित्रों के साथ सीखा सकते हैं। साथ ही इस वीडियो में बच्चे मात्रा का सही उच्चारण भी सीखेगे। 

 


 

आ की मात्रा से वाक्य

निम्नलिखित वाक्यों में आसान आ की मात्रा वाले शब्दों का प्रयोग किया गया है। बच्चों को इससे जोर-जोर से पड़ने के लिए बोले जो की हिंदी शब्द उच्चारण सीखने बहुत मददगार होगा। 

  • कमला आ। खाना खा। अपना काम कर। शाल बाहर रख।
  • बाजार जाकर सामान ला।
  • लाल-लाल टमाटर ला। राधा अपना काम कर। माता का कहना मान। गमला उठाकर बाहरला।
  • माला खाना खाकर इलाहाबाद जा।
  • आज राजा का मामा आया। मामा गाजर का हलवा लाया। हलवा खा गाना बजा। बजा बजा मन बहला। अब घर जा। 
  • आसमान पर बादल छाए। छाता लगाकर बाजार जा। बाजार जाकर टमाटर ला। घर आकर तबला बजा। 
  • उषा पाठशाला जाकर पढ़। अपना पाठ याद कर। आलस मत कर। 
  • हाथ साफ़ कर।  खाना खा। 
  • नाटक मत कर। माता का आदर कर।  बात मान।


आ की मात्रा शब्द वर्कशीट

निम्न वर्कशीट्स को आप निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।  यह वर्कशीट बच्चो को खासकर के आ की मात्रा लिखने और अभ्यास करने में बहुत मदद करेगी। 



Aa ki Matra Worksheet


Aa ki Matra Worksheet




Aa ki Matra Worksheet


Aa ki Matra Worksheet



Aa ki Matra Worksheet



Aa ki Matra Worksheet



छोटी इ की मात्रा वाली वर्कशीट डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें। आशा करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी। आपके सहयोग से हम इससे अपडेट करने की कोशिश करेंगे । अगर आपके पास कुछ और अच्छे तरीके है आ की मात्रा सीखाने के तो उसे कमेंट बॉक्स में साझा करैं। हम उन्हें जरूर प्रकाशित करने की कोशिश करेंगे।

Eduaakar

We are a bunch of education enthusiasts. We wanted to make education fun and easy to learn. At present, we are trying to focus on primary education. As we grow, we will try and share stuff related to secondary education.

Post a Comment

Previous Post Next Post